Posts

sabse badiya insurance konsa hai car ke liye 2026 mein: सबसे बढ़िया इंश्योरेंस कौन सा है पूरी जानकारी हिंदी में

sabse badiya insurance konsa hai car ke liye 2026 mein, आज के समय में कर रखना जितना जरूरी हो गया है उतना ही जरूरी हो गया है
Deepak

sabse badiya insurance konsa hai car ke liye 2026 mein, 2026 में कर के लिए सबसे बढ़िया इंश्योरेंस कौन सा है पूरी जानकारी हिंदी में 

sabse badiya insurance konsa hai car ke liye 2026 mein: आज के समय में कर रखना जितना जरूरी हो गया है उतना ही जरूरी हो गया है सही कर इंश्योरेंस को चुनना,2026 में कर इंश्योरेंससे जुड़े कई नियम, फीचर्स और कंपनी की पॉलिसी पहले से बेहतर हो चुकी है पहले वाला कार्य करने का जो प्रोसीजर था उससे बिल्कुल अलग हो गया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि 2026 में कर के लिए सबसे बढ़िया इंश्योरेंस कौन सा है?

sabse badiya insurance konsa hai car ke liye 2026 mein



अगर आप भी नई कर लेने वाले हैं या अपनी पुरानी कार्यकारी इंश्योरेंस करवाने वाले हैं या करवाना सोच रहे हैं यह आर्टिकल आपके लिए बड़े ही उपयोगी होने वाला है


कार इंश्योरेंस क्या होता है ( सरल भाषा में समझिए )


कर इंश्योरेंस एक ऐसा समझौता होता है जिससे इंश्योरेंस कंपनी अपनी कर को होने वाले नुकसान से, जैसे कर चोरी हो जाना, या एक्सीडेंट हो जाना, या किसी तीसरे इंसान को हुए नुकसान की भरपाई करती हैइसके बदले में हर साल एक ते रकम ( Premium Amount ) कंपनी को देते हैं 



भारत में थर्ड पार्टी कर इंश्योरें कानूनी रूप से जरूरी है लेकिन आज के समय में केवल यही काफी नहीं होता है


2026 में इंश्योरेंस क्यों और कैसे लेना जरूरी हो गया है?


2026 में सड़कों पर गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है


इसके साथ ही-

  • ट्रैफिक एजेंट बढ़ते जा रहे हैं रोजाना भारत के अंदर हजारों एक्सीडेंट होते हैं उन एक्सीडेंट की भरपाई कर इंश्योरेंस सही होती है
  • कर की रिपेयरिंग लागत बहुत ही महंगी हो गई है कर के अंदर कोई भी खराबी आ जाती हैया कहीं पर लग जाती है कर उसकी भरपाई भी इस वर्ष द्वारा की जाती है
  • चोरी और प्राकृतिक आपदाओं का भी खतरा बढ़ गया हैहर साल कोई ना कोई आपदा आ ही जाती है कभी पानी से कभी तूफान से आपदाओं के कारण जोकरो को नुकसान पहुंचता है उसका भरपाई  भीकर इंश्योरेंस ही करता है


ऐसे में सही कर इंश्योरें सको अपनी जेब में और मानसिक शांति दोनों ही को सुरक्षित रखता है इसे ही पता लगता है आपने कौन सा आपके लिए अच्छा है कार्य जिसमें आप मानसिक शांति रख सकते हैं कि मेरी गाड़ी सुरक्षित है अगर कोई भी परेशानी होती है तो इंश्योरेंस क्लेम कर सकता हूं इंश्योरेंस वाले ही ठीक करेंगे


कार इंश्योरेंस के प्रकार( अपडेटेड 2026 के अनुसार):-

sabse badiya insurance konsa hai car ke liye 2026 mein



1. थर्ड पार्टी का इंश्योरेंस:-

  •  कानूनी रूप से जरूरी होता है
  • यह सस्ता होता है

और यह आपकी कर के नुकसान को कर नहीं करता है कोई भी नुकसान होता है तो यह कोई भी पैसा नहीं देगा या ठीक नहीं करेगा आपकी गाड़ी को


2. कंप्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस:- 


  •  आपकी गाड़ी + थर्ड पार्टी दोनों को कवर करता है 
  • चोरी हो जाना, आग लग जाना, बाढ़ आ जाना , एक्सीडेंट सब कुछ शामिल

2026 में सबसे ज्यादा रिकमेंड किया जाता है यह वाला इंश्योरेंस


3. स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी:-


आपकी कर का नुकसान ही कर करेगा जो भी आपके कारण नुकसान होगा उसको ही ठीक करने का काम करेगा

थर्ड पार्टी अलग से लेना होता है



2026 में कार्य के लिए सबसे बढ़िया इंश्योरेंस चुनने में कुछ मदद:-



जब आप यह तय कर ले की सबसे बढ़िया इंश्योरेंस कौन सा है2026 में तो इन बातों पर जरूर ध्यान दीजिए:-

  1.  Customer Support
  2. Premium की कीमत
  3. Zero Depreciation Add-on
  4. Engine Protection Cover
  5. Claim Settlement Ratio
  6. Cashless Garage Network

2026 में कर के लिए सबसे बड़े इंश्योरेंस कंपनियां भारत के अंदर:-


1. ICICI  Lombard Car Insurance:-


क्यों  बेस्ट है यह कंपनी 2026 में ?


  • Claim Settlement ratio  बहुत अच्छा है
  • भारत का सबसे बड़ा Cashless Garage Network  है इसके पास
  • Engine Protection And Zero Depreciation  जैसे फीचर्स भी प्रोवाइड करवाता है
  • Fast Online Claim  प्रक्रिया बहुत ही ज्यादा तेज है इसकी


यह पॉलिसी खासकर कीजो नई गाड़ियां होती है या जो महंगी गाड़ियां होती हैउनके लिए सबसे बेहतरीन मानी जाती है


2. HDFC ERGO Car Insurance:-


  • भरोसेमंद ब्रांड में माना जाता है
  • Digital Claim facility दी जाती है
  • लंबी अवधि की पॉलिसी का ऑप्शन है यह


2026 में है मिड रेंज करमालिकों के लिए सबसे भरोसे बंद विकल्प है कि HDFC  को चुने


3. TATA AIG Car Insurance:-


  • टाटा ग्रुप का विश्वास
  • Electric Cars के लिए स्पेशल प्लान
  • एक्सीडेंट को अच्छे से कर करता है
  • High Claim Approval Rate

अगर आप EV Cars या Sedan  चला रहे हैं तो यह अच्छा विकल्प हो सकता है आपके लिए कि आप टाटा इंश्योरेंस को चुनिए


4. Bajaj Allianz Car Insurance:-


  • सबसे बड़ा कैशलैस गैरेज नेटवर्क है इनके पास
  • शहरों में और गांव में दोनों क्षेत्रों में इनका हाथ मजबूत है
  • Zero Depreciation Add-on काफी किफायती होता है


2026 के अंदर यह भारत का टॉप कर इंश्योरेंस कंपनी में से है


5. Acko Car Insurance:-


  • यह पूरी तरह ऑनलाइन है
  • इसका प्रीमियम काफी कम है
  • पेपरलेस प्रक्रिया है पूरी की पूरी 
  • एप्लीकेशन के साथ क्लेम कर सकते आपइसको


अगर आप को प्रीमियम और डिजिटल एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो अच्छा Acko ऑप्शन है


2026 में Zero Depreciation क्यों जरूरी है जानिए ?


Zero Depreciation कर में Car की पार्ट्स की कीमत कटी नहीं जाती है मतलब एक्सीडेंट होने पर

  • को ज्यादा पैसा नहीं देना पड़ेगा आपको इस पैसे के अंदर ठीक करके देंगे पूरी की पूरी Car
  • Claim Amount ज्यादा मिलता है


2026 में लगभग हर एक्सपर्ट Zero Depreciation  लेने की सलाह देता ही है


Engine प्रोटेक्शन कर 2026 में क्यों जरूरी है?


आज के पानी से आपदा आ जाना जल भराव हो जाना ज्यादा बारिश के कारण आप बात हो गई है किगाड़ी के मालिक इंजन की प्रोटेक्शन पर ज्यादा ध्यान दें इंजन बहुत ही जरूरी होता है एक कर के मालिक के लिए क्योंकि वही साथ देता है कहीं भी आने जाने में तो उसकी प्रोटेक्शन बहुत ही ज्यादा जरूरी है    
sabse badiya insurance konsa hai car ke liye 2026 mein



Engine Protection Cover:-

पानी से खराब हुए इंजन कोकवर करता है और जितना भी पैसा लगता है वह इंश्योरेंस कंपनी देती है
जो भी महंगे खर्च है रिपेयर के ऊपर वह सभी इसी इंश्योरेंस के अंदर होता है


पुरानी कर के लिए सबसे बढ़िया इंश्योरेंस कौन सा है 2026 के अंदर


  • Zero Depreciation इसकी कोई जरूरत नहीं होती है
  • Comprehensive  पॉलिसी काफी होती है   
  • IDV सही रखें अपनी
  • Claim History बिल्कुल ही साफ हो      

2026 में नई कर के लिए सबसे बढ़िया विकल्प यही है?


  •  ICICI Lombard Car इंश्योरेंस
  • Tata AIG
  • Zero Depreciation + Engine Protection 


नई गाड़ी में शुरू से अच्छी पॉलिसी ले आगे चलकर अच्छे चलकर फायदे होते हैं


गाड़ी का  इंश्योरेंस से लेते समय होने वाली आप गलतियां


  1. सिर्फ सस्ता प्रीमियम देखनासबसे बड़ी गलती बन जाता है
  2. क्लेम प्रोसेस को अच्छे से ना समझना भी सबसे बड़ी गलती बन जाताहै
  3. Add-on को इग्नोर करना भी एक सबसे बड़ी गलती में से एक हो गया है
  4. Renewal Late लेट होता है इसकी वजह से भी बहुत ही परेशानी होती है गाड़ी के मालिक को
2026 में गाड़ी का इंश्योरेंस प्रीमियम कैसे कम करें ?


  1. No Claim Bonus का सही उपयोग करना
  2. Safe ड्राइविंग करना ताकि आपकी गाड़ी कहीं टकराई नहीं ताकि नुकसान ना हो
  3. बिना जरुरत के Add-on ना ले
  4. ऑनलाइन कंपैरिजन करें

Final Decision:-


  • अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो 2026 में गाड़ी के लिए सबसे बढ़िया इंश्योरेंस वही है जो आपकी जरूरत आपके पैसों के हिसाब से और आपकी गाड़ी के हिसाब से हो


नई गाड़ी है तो:-


  1. आईसीसी बढ़िया है/ टाटा
  2. पुरानी गाड़ी है तो:- एचडीएफसी बढ़िया है/ बजाज
  3. पैसे कम है तो:- Acko बढ़िया है


सही इंश्योरेंस न केवल पैसे बचाता है बल्कि मुश्किलें समय में आपका साथ खड़ा रहता है और आपकी गाड़ी को बड़े नुकसान से और आपका पैसा हमेशा बचाता है 





Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.